टिहरी: कोरोना महामारी में गांव लौटे प्रवासियों के लिए मंत्री धंन सिंह रावत का सराहनीय कदम
उत्तराखंड सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने और उन्हें स्वरोजगार के लिए लगातार प्रेरित कर रही। इस संबंध में सरकार द्वरा कदम उठाए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में सहकारिता राज्य मंत्री और टिहरी जिले के प्रभारी धन सिंह रावत ने जिला कार्यालय में स्वरोजगार से जुड़े लाभार्थियों को कुकुट वितरण और उद्यानों की घेरबाड़ संबंधी चेक वितरित किए। उन्होंने स्वरोजगार से जुड़े तीन प्रवासी लाभार्थियों को एक दिन के 100-100 और तीन लाभार्थियों को एक महीने के 100-100 क्राइलर चूजे वितरित किए। प्रति एक महीने और एक दिवसीय के वितरित किए। वहीं, उद्यानीकरण की घेरबाड़ हेतु चार प्रवासियों को 430240 रुपये भी इस मौके पर वितरित किए गए।
कोरोना महामारी की वजह से बड़ी संख्या में प्रवासी प्रदेश लौटे हैं। रोजगार उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती है। ऐसे में इन प्रवासियों को राजगार मुहैया कराने के साथ राज्य सरकार इन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही है। इस संबंध में सरकार द्वारा कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं।
प्रभारी मंत्री ने जिला कार्यालय सभागार में स्वरोजगार प्रदाता, मुख्य रेखीय विभागों के कार्यों की समीक्षा भी की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कृषि, उद्यान पशुपालन, मत्स्य पालन, सहकारिता आदि विभागों को योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गुणवत्ता लाने पर जोर देने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्वरोजगारी, काश्तकार को कोई भी पौधा या बीज वितरित करने से पूर्व उसके परिणाम, आउटपुट का भलीभांति परीक्षण कर लेना चाहिए, ताकि कोई भी काश्तकार खुद को ठगा महसूस न करे साथ ही उनकी भी बर्बाद न हो। धन सिंह रावत कहा कि सभी जिम्मेदार अधिकारियों का मकसद काश्तकारों को अच्छी गुणवत्ता वाले पौधे, बीज और खाद प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराना होना चाहिए। लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।