टिहरी: खाई में गिरा मैक्स वाहन, चार लोग घायल, दो की हालत गंभीर
टिहरी गढ़वाल के चिन्यालीसौड़ प्रखंड में भीषण सड़क हादसा हुआ है। मैक्स वाहन के खाई में गिरने से ड्राइवर समेत चोर लोग घायल हो गए हैं।
घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक, मैक्स वाहन चिन्यालीसौड़ से भलियानां जा रहा था। इसी दौरान छोटी मणि और बड़ी मणि के बीच ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया।
मैक्स वाहन सीधे खाई में जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को 108 की मदद से टिहरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी घायल भलियानां के रहने वाले हैं।