टिहरी: दिवाली पर बाजारों में कम दिखी भीड़, इस बार दुकानदारों को उम्मीद के हिसाब से नहीं हुआ फायदा
दिवाली के अगले दिन, रविवार को नई टिहरी जिला मुख्यालय में सन्नाटा दिखा। नई टिहरी और बौराड़ी में बाजार बंद रहने की वजह से बाजरों में कम संख्या में लोग दिखे।
यहां रहने वाले लोग दीपावली त्योहार पर अपने गांव निकल गए हैं। ऐसे में बाजारों में लोगों की आवाजाही कम दिखी। वहीं, कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 8 महीने से स्कूलों के बंद होने की वजह से ज्यादातर लोग अभी भी शहर में वापस नहीं लौटे हैं।
गांवों में रहने की वजह से शायद पिछले साल के मुकाबले इस साल दीपावली के त्योहार पर बाजारों में भीड़ नजर नहीं आई। वहीं, पटाखों के दुकानदारों ने कहा कि इस साल पटाखों की अच्छी बिक्री नहीं हुई। उन्हें फायदा नहीं हुआ है।