टिहरी: बेकाबू होकर पलटा सरकारी राशन से भरा ट्रक, हादसे में 22 साल के क्लीनर की दर्दनाक मौत
टिहरी गढ़वाल के औडी बैंड से नीचे भीषण सड़क हादसा हुआ है। सरकारी राशन से भरा ट्रक का ब्रेक फेल हो गया।
ब्रेक फेल होने के बाद ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में 22 साल के क्लीनर की दर्दनाक मौत हो गई। क्लीनर का नाम दीपक था। वहीं, हादसे में ड्राइवर की जान बच गई। ड्राइवर कमल ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली। ड्राइवर बिजनौर का रहने वाला है।
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन बुलाकर ट्रक को सीधा करवाया। वहीं, 108 की मदद से क्लीनर को सरकारी अस्पताल ऋषिकेश पहुंचाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया।