टिहरी: घटिया डामरीकरण के काम से गुस्से में ग्रामीण, आंदोलन की दी चेतावनी
टिहरी गढ़वाल में में खैराड-भूटगांव मोटर मार्ग पर घटिया डामरीकरण का आरोप लगा है। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ये काम किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने ठेकेदार और विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूरे मामले की जांच की मांग की है। प्रखंड जौनपुर के अंतर्गत तहसील नैनबाग में खैरार भूटगांव मोटर मार्ग पर करीब 13 किलोमीटर सड़क का डामरीकरण किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है ठेकेदार सभी मानकों को ताक पर रखकर सड़क की पूरी तरह से सफाई न कर मिट्टी के ऊपर ही डामरीकरण कर रहा है। आरोप है कि विभाग का कोई भी जेई और दूसरे अधिकारी साइट की देख-रेख के लिए मौजूद नहीं होता है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि मार्ग पर चल रहा कार्य घटिया हैं। इनमें गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। बार-बार ठेकेदार से शिकायत के बावजूद ठेकेदार ग्रामीणों की बात सुनने को तैयार नहीं हैं।
ग्रामीणों का कहना है किअधिशासी अभियंता मीनी सिंह गोल-मोल जबाव दे रहे हैं और डामरीकरण के काम को चेक करने की बात कह रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जिला प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करता तो वो आंदोलन करेंगे।