उत्तराखंड: बदरीनाथ धाम की बदलेगी तस्वीर, 424 करोड़ का ये है मास्टर प्लान
बदरीनाथ धाम में कायापलट का प्लान तैयार हो रहा है। जल्दी ही तस्वीर बदलेगी। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए प्लान तैयार किया गया है।
धाम में श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधा देने के लिए 424 करोड़ रुपये का मास्टर प्लान तैयार किया गया है। प्लान के तहत बदरीनाथ धाम के चारों तरफ श्रद्धालुओं के आवागमन को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा। साथ ही दूसरी सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा।
चमोली की डीएम स्वाति एस भदौरिया ने मास्टर प्लान को अंतिम रूप देने के लिए अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने बताया कि बदरीनाथ धाम में तीन चरणों में विकास से जुड़े काम होने हैं। डीएम ने बताया कि पहले चरण में शेष नेत्र झील और बद्रीश झील का सौन्दर्यीकरण होगा। वहीं, दूसरे चरण में मुख्य मंदिर और उसके आसपास के इलाकों का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। आखिरी चरण में मंदिर से शेष नेत्र झील को जोड़ने वाले रास्ते का निर्माण कार्य किया जाना है।
जिले की डीएम स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित निर्माण कार्यों के लिए सरकारी और निजी भूमि, भवन और परिसंपत्तियों का आकलन किया जा रहा है। पूरी तैयारी और के बाद जल्द ही मास्टर प्लान को लागू किया जाएगा और विकास के कार्य शुरू होंगे।