Haridwarउत्तराखंड

उत्तराखंड: ललचाने के लिए पिंजरे में रखी भेड़, चालाक गुलदार चट कर गया, हाथ मलते रह गए अधिकारी!

उत्तराखंड के लगभग हर जिलों में जंगली जानवरों का आतंक जारी है। कई जिले तो ऐसे हैं जहां हर दूसरे दिन गुलदार और जंगली हाथियों के हमले की खबरें आती रहती है।

इनमें से एक जिला हरिद्वार भी है। जहां रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र के गांव सईदपुर के लोग बाघ के खौफ में जीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बाघ के आतंक की खबर कई बार वन विभाग को दी है, लेकिन वो कुंभकर्णीय नींद सो रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि बाघ के आतंक से गांव वाले सो नहीं पा रहे हैं और उनको नुकसान उठाना पड़ रहा है। वन विभाग पर लोगों ने नाकामयाबी का आरोप लगाया है। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने सारे आरोपों को सिरे से नकारा है।

बताया जा रहा है कि हाल ही में यहा वन विभाग के कर्मचारियों ने रात जंगल मे पिंजरा रखकर उसमे भेड़ बांध दी थी, जिससे बाघ को पकड़ा जा सके लेकिन बाघ बांधी गई भेड़ को ही खा कर चट कर गया और पिंजरा फिर से खाली हो गया। पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष और डर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *