उत्तराखंड में नहीं थम रहा तीन तलाक का मामला, दहेज की मांग पूरी ना होने पर पति ने तीन तलाक देकर तोड़ा रिश्ता
उत्तराखंड में तीन तलाक का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला हरिद्वार के रुड़की से सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली में एक महिला ने शिकायक में अपने पति पर मारपीट करने और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दें कि कलियर की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को बताया कि साल 2012 में उनका निकाह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले नदीम से हुआ था। निकाह के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करने लगे थे।
वहीं दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट भी की जाती है। महिला का आरोप है कि बीती 24 सितंबर को उसके पति ने धोखे से उसे रामनगर कोर्ट में बुलाया.।जहां उसने एक कागज पर साइन करने के लिए कहा। इसके बाद जह महिला ने इंकार किया तो पति ने उसके साथ मारपीट की जिसके बाद उसने तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ दिया।