उत्तराखंड: अब केदारनाथ में उतरेगा दुश्मनों का काल ‘चिनूक’, त्रिवेंद्र कैबिनेट ने दी हरी झंडी
शुक्रवार को त्रिवेंद्र कैबिनेट की हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट बैठक में भारत-चीन सीमा से जुड़े इलाकों को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है
आपको बता दें, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में केदारनाथ में चिनूक हेलीकॉप्टर उतारने को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। इसके साथ ही सीमांत क्षेत्रों को मोबाइल कनेक्टिविटी से मजबूती के साथ जोड़ने पर भी मुहर लगाई गई। आपको बता दें, पिछले लंबे समय से केदारनाथ हेलीपैड के विस्तारीकरण को लेकर मांग की जा रही थी।
जिसे शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में हरी झंडी दे दी है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब केदारनाथ में चिनूक जैसे बहुउद्देश्यीय हेलीकॉप्टर भी उतर सकेंगे। केदारनाथ में हेलीपैड के विस्तारीकरण के बाद पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी और बॉर्डर एरिया में जरूरत के सामान, हैवी उपकरण पहुंचाने में आसानी होगी।
आपको बता दें, साल 2014 की आपदा के MI26 हेलीकॉप्टर के जरिए भारी मशीनों को केदारनाथ पहुंचाया गया था। जिसकी वजह से केदारनाथ में पुनर्निर्माण का काम संभव हो पाया। इसके साथ ही बॉर्डर एरिया के आसपास कनेक्टिविटी को भी मजबूती मिलेगी। सीमांत गांव में मोबाइल कनेक्टिविटी शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा से लगे इलाकों में मोबाइल टावर लगाने के लिए निजी कंपनियों को प्रोत्साहन देने और उनके घाटे को कम करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 40 लाख रूपए एकमुश्त राशि दी जाएगी