Pauri Garhwalउत्तराखंड

श्रीनगर: बेस अस्पताल में दो लोगों की मौत से हड़कंप! परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों की तादाद बढ़ती ही जा रही है। पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर बेस अस्पताल में आज दो लोगों की मौत हुई।

जानकारी के मुताबिक मरने वालों में एक मरीज कोरोना से संक्रमित था, जबकि कोरोना सस्पेक्टेड वॉर्ड में रखे एक अन्य व्यक्ति की मौत भी हुई है। हालांकि जांच में युवक की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

खबरों की माने तो डॉक्टरों ने मौत का कारण कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट बताया है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने इलाज में लापरवाही बरती है। जिसके कारण उसकी मौत हुई है।

आपको बता दें, राज्य में आज कोरोना वायरस के 1419 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51481 हजार हो गयी है।

इससे पहले पिछले 3 दिनों में उत्तराखंड में करीब 1000 कोरोना के मामले सामने आए थे जबकि रविवार को 24 घंटे में ही 1419 मामले सामने आने से हड़कंप मच गया। वहीं पौड़ी गढ़वाल में पिछले 24 घंटे में 58 केस सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *