उत्तराखंड: 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, हादसे के बाद रातभर तड़पते रहे! सुबह दो शव खाई से निकाले गए
चंपावत दिवाली से ठीक पहले भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और एक शख्स घायल हो गया।
चंपावत पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना उस समय हुई जब कार लोहाघाट से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। कार आरएफसी गोदाम के पास 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे। खबरों के मुताबिक, हादसे की जानकारी नहीं मिलने की वजह से हादसे के शिकार लोग रातभर खाई में ही पड़े रहे। आज सुबह आसपास के लोगों को हैदसो का जानकारी मिलने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
इसके बाद लोहाघाट और पाटी थाना पुलिस ने मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया। पुलिस के मुतबिक, धर्मेंद्र यादव पुत्र ऋषिपाल यादव निवासी ग्राम सुल्तानपुर खुर्द थाना बहजोई, जिला संभल, उत्तर प्रदेश और बबलू पुत्र चंद्रपाल सिंह हमियापुर, थाना जरीफनगर, बदायूं, उत्तर प्रदेश की मौत हो गई जबकि देवेंद्र यादव पुत्र बनवारी सिंह घायल हो गया। तीनों लोग चंपावत किसी काम से आए थे और वापस लौट रहे थे इसी दौरान हादसा हो गया।