Udham Singh Nagarउत्तराखंड

उत्तराखंड ‘आप’ का उधम सिंह नगर में प्रदर्शन, किसानों को उनका हक दिलाने की कही बात

कृषि विधेयक और किसानों से जुड़े हकों के लिए आम आदमी पार्टी की लड़ाई लगातार जारी है।

एकदिवसीय सत्र के दौरान विधानसभा घेराव के बाद आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उधम सिंह नगर की चीनी मिलों पर गन्ना किसानों व मजदूरों के बकाया भुगतान की मांगों व केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि अध्यादेशों के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर व अन्य प्रदेश पदधिकारियों के नेतृत्व में सितारगंज में जोरदार प्रदर्शन किया।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सितारगंज की पुरानी तहसील परिसर में एकत्र हुए जहां से सैकड़ों कार्यकर्ता कृषि बिलों के विरोध और किसानों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते हुए नगर के सभी मुख्य मार्गों व चौराहों से होकर अनाज मंडी सितारगंज पहुंचे वहां नारेबाजी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी सितारगंज कार्यालय पहुंचे।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने सरकार और किसानों के लिए बनाई गई नीतियों को किसान विरोधी बताया एसएस कलेर ने कहा अगर किसान धूप में फसल उगा सकता है तो उनके हक की बात भी इसी धूप और खुली सड़क पर होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि किसानों का बकाया गन्ना भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है साथ ही संसद में जो किसान विरोधी विधेयक पास किए गए गए हैं। वह भी किसानों के हितों को कुचलने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *