उत्तराखंड के अल्मोड़ा में अपनी लंबी मांगों को लेकर नर्सों ने प्रदर्शन किया। सोमवार को नर्सों ने काला फीता बांधकर काम किया।
नर्सों ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। नर्सों का कहना है कि लंबित मांगो को लेकर उन्होंने कई बार प्रदर्शन किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन के माध्यम से शासन को पत्र भेज चुके हैं। बावजूद इसके प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। सात आठ साल से नर्सिंग संवर्ग की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है।
आंदोलन कर रही नर्सों का कहना है कि वो सीमित संसाधनों में अस्पतालों में काम कर रही हैं। लेकिन इसके बाद भी उनकी जायज मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है। नर्सों ने कहा कि इस बार मांगें नहीं मानी गई तो वो उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। नर्सों ने कहा कि मरीजों की परेशानी को देखते हुए सामूहिक अवकाश पर रहने का फैसला वापस लिया गया, लेकिन सरकार ने नर्सेज संवर्ग की अनेदेखी के विरोध में काला फीता बांध कर काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि नर्सेंज मांगेंनर्सेंज की पदोन्नति किए जाने, पदनाम परिवर्तन किए जाने, ग्रेड वेतन पुनरीक्षित करने, वेतन कटौती बंद करने, उप निदेशक, संयुक्त निदेशक, अपर निदेशक के पदो पर पदोन्नत की मांग कर रहे हैं।