उत्तराखंड: बागेश्वर में आवारा पशु बने जी का जंजाल
बागेश्वर में पिछले कुछ वक्त में लावारिस पशुओं का आतंक है। गोवंशीय पशुओं की वजह लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
ये पशुओं का जिला मुख्यालय के तहसील रोड, गोमती पुल, सरयू पुल पर हर समय जमावड़ा रहता है। जिसकी वजह से लोगों को काफी बच कर इनसे निकला पड़ता है। कई बार तो इन आवारा पशुओं ने लोगों पर हमला भी कर दिया। सबसे ज्यादा नुकसान दो पहिया वाहन चलाने वालों को हुआ। पशुओं के हमले की वजह से उनकी एक्सीडेंट हुआ। जिससे राहगीरों को चोट भी लगी।
आपको बता दें कि पशुपालकों द्वारा नगर में छोड़े गए लावारिस जानवर लोगों के जी का जंजाल बन गए हैं। नगरपालिका और प्रशासन लावारिस पशुओं से निजात दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है। गोवंशीय पशुओं का संरक्षण करने वाले तथाकथित संगठन भी इस मामले में मौन हैं।