बागेश्वर में नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा
बागेश्वर में पुलिस लगातार नशे के सौदागरों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।
इसी कड़ी में उसने दो लोगों को करीब साढ़े ग्यारह किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर इस चरस को कपकोट क्षेत्र के गांवों से एकत्र कर देहरादून जैसे शहरों में महंगे दामों पर बेचने का धंधा करते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। अब कोर्ट के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने बताया कि पुलिस शांति, कानून व्यवस्था और अवैध मादक पदार्थों की चेकिंग कर रही थी। नीलेश्वर तिराहे पर गाड़ियों की चेकिंग की तो दो युवकों से चरस बरामद हुई। पुलिस ने जिस गाड़ी में युवक बैठे थे उसे सीज कर दिया है। दोनों के खिलाफ एडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। दोनों के क्राइड हिस्टरी के बारे में जानकारी ली जा रही है।