चमोली: पंचायत सदस्य प्रमोद मिश्रा को बीजेपी में मिली बड़ी जिम्मेदारी
चमोली के देवाल ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद मिश्रा को बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश सह संयोजक बनाया गया है।
चमोली के देवाल ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन हटवाल ने उन्हें बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश सह संयोजक बनाया है। प्रमोद मिश्रा इससे पहले विद्यार्थी परिषद में जिला संयोजक, विभाग संयोजक और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रह चुके हैं।
प्रमोद मिश्रा बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर बीजेपी के मंडल अध्यक्ष शीतल गड़िया, नरेंद्र सिंह बिष्ट, पुष्कर सिंह बिष्ट, नंदी कुनियाल, मोहन सिंह और उमेश मिश्रा आदि ने कहा कि प्रमोद मिश्रा को ये जिम्मेदारी देने पर पार्टी को मजबूती मिलेगी।