चंपावत: जंगल में आग लगने से लाखों का नुकसान
चंपावत में ग्राम सभा पाटन पाटनी और ग्राम सभा पम्दा के जंगलों में भयंकर आग लग गई है।
आग लगने से छोटे छोटे बॉज, बुराश, फल्याठ, उतीश सहित लाखों की वन संपदा जल कर राख हो गई है। यहां तक कि जंगलों में गिरे पड़े पेड़ों में आग धधक रही है। पाटन पाटन के ग्राम सभा के जंगलों में शुक्रवार को दिन में आग लगी देखते ही देखते आग मां झूमाधुरी मंदिर पहुंच गई।
सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग मां झूमाधूरी मंदिर पहुंच गए। मंदिर के समीप आग पहुंची दो घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जंगल की आग बढ़ते बढ़ते 36 वी वाहिनी आईटीबीपी आवासीय परिसर की ओर बढऩे लगी है। आग लगने से क्षेत्र में धुंध सी छा गई है। झूमाधुरी मंदिर की चोटी में आग की लपटें साफ देखी गई। पूरी रात जंगल से धुआं उठता रहा।