Haridwarउत्तराखंड

वेब सीरीज तांडव को लेकर हरिद्वार के साधुओं का ‘तांडव’, दी चेतावनी

वेब सीरीज तांडव का विरोध तेज होता जा रहा है। अब धर्मनगरी हरिद्वार में भी सीरीज का विरोध शुरू हो गया है। संतों ने तांडव के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि वेब सीरीज पर रोक नहीं लगी तो उन्हें सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पडे़गा। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि वेब सीरीज तांडव में हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया गया है। जिसे संत समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि फिल्मों और वेब सीरीज के माध्यम से लगातार सनातन धर्म एवं हिंदू देवी देवताओं को निशाना बनाया जा रहा है।

नरेंद्र गिरी ने कहा कि तांडव में जिस प्रकार हिंदू देवी-देवताओं का मजाक बनाया गया है वो निंदनीय और असहनीय है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं देश का समस्त संत समाज सड़कों पर उतरकर इस वेब सीरीज का विरोध प्रदर्शन करेगा। उन्होंने आगे कहा कि विशेष समुदाय से जुड़े लोग फिल्मों के माध्यम से बार-बार सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। ऐसी फिल्मों और बेब सीरीज पर सरकार को तत्काल रोक लगानी चाहिए।व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *