Champawatउत्तराखंड

उत्तराखंड: चंपावत में सड़क चौड़ीकरण का काम राहगीरों के लिए बना मुसीबत

उत्तराखंड के चंपावत और लोहाघाट नगर में नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है।

निर्माण के पहले चरण में बंद पड़े स्कपर खोलने के साथ ही बाकी निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इस वजह से सड़क पर अक्सर जाम लग जा रहा है। ये लोगों के लिए मुसीब बन गया है। मादली मोड़ पर स्कपर निर्माण की वजह से सड़क बेहद संकरी हो गई है। वहां पर वाहनों को काफी धीमी गति से चलना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ एनएच पर प्रस्तावित बाईपास की मंजूरी की आस में शहरी क्षेत्र में चौड़ीकरण कार्य अटका है।

नगर में प्रस्तावित बाईपास बनाने का मसला नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में लंबित होने की वजह से एनएच खंड की तरफ से फिलहाल नेशनल हाईवे को ही चौड़ा किया जा रहा है। एनएच के ईई एलडी मथेला के मुताबिक चौड़ीकरण से छूट गए चंपावत में फुलारागांव से तिलौन तक और लोहाघाट में देवराड़ी बैंड से प्रेमनगर तक करीब 13 किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए 21 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी प्रदान कर दी गई है। सड़क चौड़ीकरण का काम जून 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *