उत्तराखंड: नैनी झील की प्रशासन ने कराई सफाई, गंदगी करने वालों पर अब इस तरह रखी जाएगी नज़र
नैनीताल की प्रसिद्ध नैनी झील की प्रशासन की तरफ से सफाई कराई गई है। नाव से झील के किनारों पर फेंके गए कचरे को बाहर निकाला गया।
इसके साथ ही नदी में कूड़ा डालने वालों के लेकर भी प्रशासन सख्त हो गया है। कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यांकी और डीएम सबीन बंसल सख्त ने एसडीएम नैनीताल के नेतृत्व में टीम गठित की है। जिसका काम झील की सफाई व्यवस्था का ध्यान रखना होगा। इसके साथ ही डीएम ने नगर पालिका को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हाल पर नैनी झील को गंदा न होने दिया जाए।
गंदगी करने वालों पर नजर रखने के लिए प्रशासन की तरफ से अब झील के आस-पास सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिये गए हैं, ताकि गंदगी करने वालों को पकड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। यही नहीं इसका भी ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी कारखाने का गंदा पानी झील में ना गिरे। इसको लेकर भी 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी।