उत्तराखंड: नैनीताल में सड़क पर हाथी आते ही क्यों अटक गई लोगों की सांस?
उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क से अक्सर जंगली जानवरों के शहर में आने की खबरें आती रहती हैं।
ये जानवरी कई बार रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं और लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। गुरुार को ठेला के पास दो हाथियों के शहर में की घटना ने कुछ वक्त के लिए लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी। दरअसल ठेला के पास दो हाथी अपने बच्चे के साथ सड़क पार कर रहे थे, इसी वक्त अचानक से कुछ गाड़ियों का शोर सुनकर हाथी वापस जंगल की ओर लौट गये। इस दौरान लोगों की सांसे इस वजह से अटक गई कि कहीं गाड़ियों का शोर सुन कर हाथी बेकाबू ना हो जाएं और तोड़फोड़ शुरू कर दें, क्योंकि अक्सर देखा गया है कि इस तरह से भीड़ या शोर सुनकर हाथी बेकाबू हो जाते हैं और तोड़फोड़ कर देते हैं। इससे पहले भी दो हाथी ऐसे देखे गए थे, जो काफी समय तक गाड़ियों में तोड़फोड़ करते दिखे थे।
आपको बता दें कि कॉर्बेट पार्क में करीब 1225 हाथी हैं। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार का कहना है कि हाथियों का मूमेंट एक सामान्य प्रक्रिया ही है। वन विभाग हमेशा कोशिश करता है कि इस तरह मूमेंट से लोगों को कोई परेशानी नहीं हो, लेकिन जानवर कई बार भड़क जाते हैं।