BageshwarChampawatDehradunTehri GarhwalUdham Singh NagarUttarkashiउत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना का कहर! 447 नए लोगों के पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप, 192 पहुंचा मौत का आंकड़ा

बाकी राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। देवभूमि में अब तक कोरोना वायरस ने 14 हजार से ज्यादा लोगों को अपने चपेट में ले लिया है।

पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में राज्य में 447 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, 447 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद सूबे में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14,083 पहुंच चुका है। जबकि, 9676 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही राज्य में अभी तक कुल मरने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 192 हो गई है। सूबे में अभी भी एक्टिव केस 4164 हैं। शुक्रवार को 7091 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। अभी भी 14785 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। राज्य में डबलिंग रेट 25.86 दिन पहुंच गया है। रिकवरी रेट 68.71 पहुंच गया है। संक्रमण दर 5.16 प्रतिशत पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को सबसे ज्यादा 106 केस उधम सिंह नगर, 101 हरिद्वार और 95 देहरादून में सामने आए, वहीं 14 केस अल्मोड़ा, दो बागेश्वर, पांच चमोली, 9 चंपावत, 11 पौड़ी, 6 पिथौरागढ़, एक रुद्रप्रयाग, छह टिहरी, 41 उत्तरकाशी में पॉजिटिव केस पाए गए।

वहीं कोरोना पॉजिटिव की मौत के तीन केस ऋषिकेश एम्स, दो केस दून मेडिकल कालेज में सामने आए। एम्स ऋषिकेश में 60 वर्ष, 45 वर्ष, 55 वर्ष के तीन पुरुष, दून मेडिकल कालेज में 40 वर्ष, 60 वर्ष के पुरुष की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *