उधम सिंह नगर के किच्छा से स्मैक की तस्करी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के पास से 25.12 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक कैलाश नदी के पुल नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान एक बाइक पर सवार लड़का पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 25.12 ग्राम स्मैक के साथ ही 220 रुपये और मोबाइल बरामद हुआ है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो ग्राम दरऊ थाना किच्छा में रहने वाले अल्तमस उर्फ भूरा से स्मैक लाकर इलाके में लोगों तक पहुंचाता था। जबकि उसके पिता ग्राम पहसैनी निवासी सतपाल सिंह उससे और उसके भाई रिंकू और विपिन से स्मैक मंगाकर इलाके में बेचते हैं।
