Uttarkashiउत्तराखंड

उत्तरकाशी पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, ताकि आप कोरोना से खुद की कर सकें रक्षा

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तरकाशी में पुलिस लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर जागरूकता अभियान चलाया।

पुलिस ने इस दौरान कोरोना की गाइलाइन का पालन करने की अपील की। डुंडा चौकी के एसआई रमन बिष्ट के नेतृत्व में डुंडा बाजार और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने व्यापारियों समेत स्थानीय लोगों को मास्क भी बांटे। साथ ही स्थानीय लोगों को बताया कि अभी भी खतरा टला नहीं है। इसलिए बहुत जरूरी है कि जागरूक नागरिक की तरह कोरोना की लड़ाई को मिलकर लड़ें।

एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पुलिस कोरोना महामारी के खिलाफ शुरू से ही अलग-अलग माध्यमों से लोगों को जागरूक कर रही है। साथ ही मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों को कोरोना की गाइलाइंस का पालन करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *