टिहरी: ग्राम प्रधानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, मनरेगा के कार्यों में आ रही समस्या को दूर करने की मांग
टिहरी गढ़वाल जिले के डीएम को ग्राम प्रधानों को मनरेगा और अन्य कार्यों को करवाने में आ रही समस्याओं के निराकरण को लेकर प्रधान संगठन ने ज्ञापन सौंपा है।
आपको बता दें, प्रधानों ने मांग की है कि उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए, जिससे गांवों में विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके। ज्ञापन में कहा गया है कि मनरेगा में पहले की तरह रेत, रोड़ी के बिलों का भुगतान किया जाए। इसके अलावा मनरेगा कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति वित्तीय वर्ष की शुरूआत में दिए जाने की भी मांग की।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक ज्ञापन देने वालों में संगठन के जिलाध्यक्ष रविद्र सिंह राणा, प्रधान संगठन चंबा के अध्यक्ष सुधीर बहुगुणा, सुंदर सिंह रावत, शोभा बडोनी, रणजीत भंडारी, चंद्रशेखर पैन्यूली, लोकपाल कंडियाल आदि शामिल थे।