BJP विधायक सहदेव पुंडीर को हुआ कोरोना, चुनाव प्रचार करने गए थे पश्चिम बंगाल
भाजपा के सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह चुनाव प्रचार करने पश्चिम बंगाल गए थे।
विधायक सहदेव पुंडीर पिछले एक महीनें से कार्यकर्त्ताओं के साथ पश्चिम बंगाल में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। बीच में होली पर वह घर आए थे और दोबारा पश्चिम बंगाल गए थे। जहां से विधायक पुंडीर कार्यकर्त्ताओं के साथ शनिवार को सुद्धोवाला स्थित घर पहुंचे थे।
विधायक को खांसी और जुखाम की शिकायत थी। इसके चलते उन्होंने सीएचसी की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विनीता स्याना को फोन कर कोरोना जांच कराने के लिए कहा था। चिकित्सकों ने विधायक और कार्यकर्त्ताओं का कोरोना टेस्ट किया था।
जिसमें विधायक पॉजिटिव आए हैं। पुंडीर को सीएचसी सहसपुर के चिकित्सकों ने सुद्धोवाला स्थित आवास में होम आइसोलेट कराया है। जबकि विधायक के साथ गए कार्यकर्त्ताओं ने भी कोरोना जांच कराई है। उनकी रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन सभी ने अपने स्वजनों से दूरी बनाई हुई है।