उत्तराखंड के चमोली में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर की दर्दनाक मौत

चमोली के कर्णप्रयाग-ग्वालदम रोड पर एक ट्रक बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि ट्रक थराली से हल्द्वानी जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ग्वालदम के पास भगोना फार्म धार में ट्रक बेकाबू होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में ड्राइवर दिनेश सिंह ट्रक के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। ड्राइवर की उम्र 32 साल थी और वो जेंटाकोटी नारायणबगड़ का रहने वाला था। हादसे के की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकलवाया और उस पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को कर्णप्रयाग भेज दिया गया है। परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: