चीन की हर चाल होगी नाकाम, दुश्मन को टक्कर देने के लिए उत्तराखंड समेत देश में तैयार हुए 44 पुल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में BRO के बनाए 44 पुलों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया।
चीन से तनाव के बीच भारत सीमा पर धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत करहा है। इसकी कड़ी में सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में BRO के बनाए 44 पुलों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। सरहदों को सुरक्षित करने के लिए लिहाज से ये काफी अच्छा कदम माना जा रहा है। जिन 44 पुलों का रक्षा मंत्री ने उद्घाटन किया है, उसमें 10 जम्मू-कश्मीर, सात लद्दाख, दो हिमाचल प्रदेश, चार पंजाब, आठ उत्तराखंड, आठ अरुणाचल प्रदेश और चार सिक्किम में है। पुलों के उद्घाटन के साथ ही रक्षा मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग के लिए नेचिपु सुरंग की भी आधारशिला रखी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी बीआरओ ने पूर्वोत्तर राज्यों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में परिचालन जारी रखा। बीआरओ ने ये सुनिश्चित करने को अपना काम जारी रखा कि दूरदराज के स्थानों पर बर्फ की निकासी होने में देरी न हो।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इस जानकारी को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राष्ट्र को समर्पित किए गए पुलों में उत्तराखंड में 08, अरूणाचल प्रदेश में 08, हिमाचल प्रदेश में 02, जम्मू कश्मीर में 10, लद्दाख में 08, पंजाब में 04 और सिक्किम में 04 पुल शामिल हैं। इन 44 पुलों का कुल स्पान 3506 मीटर है। उत्तराखंड के 08 पुलों का कुल स्पान 390 मीटर है।