उत्तराखंड में आज शाम 5 बजे होगा कैबिनेट विस्तार, जानें कौन बनेगा मंत्री और किसकी होगी छुट्टी!

उत्तराखंड में नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के बाद अब कैबिनेट का विस्तार होगा।

उत्तराखंड राजभवन के मुताबिक, मंत्रिमंडल विस्तार और शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 5 बजे होगा। इसके साथ ही खबरों का बाजार गर्म हो गया है कि किसे कैबिनेट में जगह मिलेगी और किसकी छुट्टी होगी। खबरों के मुताबिक, मंत्री मदन कौशिश की छुट्टी हो सकती है। इसी के साथ ही सरकारी प्रवक्ता का पद भी उनसे लिया जा सकता है।

उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के मुताबिक, 11 विधायकों को आज पद और गोपनियता की शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि संसदीय बोर्ड के सदस्यों की ओर से कैबिनेट मंत्रियों के नाम पर चर्चा की जा रही है। दोपहर तक नाम फाइनल हो जाएंगे। खबरों में ये भी कहा जा रहा है कि कौशिक के साथ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और शिक्षा मंत्री अरविंद को भी कैबिनेट से बाहर किया जा सकता है।

गढ़वाल और कुमाऊं के विधायकों को कैबिनेट में शामिल किया  जा सकता है। यमकेशवर विधायक ऋतू खंउूरी, डिडिहाट से बिशन सिंह चुफाल, कालाढूंगी से बंशीधर भगत और खटीमा से पुष्कर सिंह धामी को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: