देहरादून: कोरोना से लड़ाई के मोर्चे पर आज एक बुरी खबर आई है

उत्तराखंड में कोरोना से लड़ाई के मोर्चे पर एक बुरी खबर है। दो दिनों के बाद आज फिर किलर वायरस से दो मरीजों क मौत हो गई।

इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 96920 हो गई है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 600 से कम है। स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में 11337 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि सात जिलों में 53 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसमें देहरादून जिले में 21, नैनीताल में 11, हरिद्वार में आठ, ऊधमसिंह नगर में सात, पिथौरागढ़ में तीन, पौड़ी में दो, रुद्रप्रयाग में एक संक्रमित मिला है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, टिहरी और उत्तरकाशी जिले में कोई संक्रमित नहीं मिला है।  

प्रदेश में जिन दो कोरोना मरीजों की मौत हई है। उसमें एक कैलाश हॉस्पिटल में और दूसरे का इलाज मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा था। प्रदेश में कोरोना से अबतत 1682 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। सूबे में अबतक कोरोना के 93256 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: