उत्तराखंड में फिर कोरोना ‘विस्फोट’, 530 नए केस आए सामने, कुल संक्रमित 16 हजार के पार
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बुदवार को राज्य में कोरोना के 530 मामले सामने आए।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 हजार के पार पहुंच गई है। राज्य में कुल कोरोना संक्रमित 16,549 हो गए हैं। इनमें 4,749 मामले सक्रिय हैं। वहीं, 11,524 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक राज्य में 219 लोगों की मौत हो चुकी है।
बुधवार को कोरोना के जो 530 केस सामने आए हैं। उनमें सबसे ज्यादा मामले देहरादून जिले सें हैं। देहरादून में 24 घंटे में कोरोना के रिकार्ड 170 सामने आए हैं।
बुधवार को किस जिले में कितने केस आए सामने?
- देहरादून- 170
- हरिद्वार- 80
- नैनीताल- 81
- उधमसिंह नगर- 64
- टिहरी- 36
- पौड़ी- 25
- चमोली- 22
- चंपावत- 20
- उत्तरकाशी- 15
- बागेश्वर- 13
- पिथौरागढ़- 7
- रुद्रप्रयाग- 2