उत्तराखंड में कोरोना की डरावनी रफ्तार, टूट गया अब तक का सारा रिकॉर्ड

उत्तराखंड में कोरोना के 24 घंटे में रिकॉर्ड 2 हजार 757 नए केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 37 लोगों की मौत हो गई।

देश के साथ ही उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में जहां 24 घंटे में 2 लाख 33 हजार से ज्यादा नए केस आए। वहीं उत्तराखंड में रिकॉर्ड 2 हजार 757 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 37 लोगों की मौत हो गई। जबकि 802 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हजार पार हो गई है। जबकि प्रदेश में अब तक कुल 1 लाख 21 हजार 403 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 101659 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 1856 मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। फिलहाल 15386 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है।

बीजेपी के सीनियर लीडर बची सिंह रावत की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। शनिवार को बची सिंह रावत को हेली एम्बुलेंस से हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश लाया गया। उन्हें इमरजेंसी में भर्ती किया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि डॉक्टर ने शुरुआती जांच में पता चला है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ और उनके फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत है। हालांकि बची सिंह को कोरोना है या नहीं इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: