दिल्ली क्राइम ब्रांच ने उत्तराखंड में नकली रेमडेसिविर बनाने वाली फैक्टरी का किया भंडाफोड़
उत्तराखंड में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हरिद्वार, रुड़की और कोटद्वार में बड़ी छापेमारी की है। जिसमें रेमडेसिविर इंजेक्शन की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना पौड़ी क्षेत्र के कोटद्वार की है जंहा रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़ दिल्ली क्राइम ब्रांच ने किया है।
पुलिस ने बताया कि यह लोग एक इंजेक्शन को 25 हजार रुपये में बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से रेमडेसिविर के 196 नकली इंजेक्शन बरामद किए हैं। वहीं तीन हजार खाली वायल्स भी पुलिस को मिली है।
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे अब तक कोरोना मरीजों को दो हजार से अधिक रेमडेसिविर के नकली इंजेक्शन बेच चुके हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।