उत्तराखंड: रामनगर में जी-20 समिट के दूसरे दिन कई अहम बिंदुओं पर हुई चर्चा

उत्तराखंड के रामनगर में जी-20 कार्यक्रम को लेकर बुधवार को राउंड टेबल बैठक हुई।

बैठक में विदेशी डेलीगेट्स के साथ प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधू और भारत के कई वैज्ञानिक शामिल हुए। रामनगर में जी-20 समिट में कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें हरित, विकास, जलवायु वित्त और लाइफ व त्वरित, समावेशी और लचीला विकास को लेकर मंथन किया गया। वहीं, इस समिट में विदेशी डेलीगेट्स और भारत के मित्र देशों के वैज्ञानिकों ने भी हिस्सा लिया।

बैठक में विश्व में बदलते मौसम और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर राउंड टेबल में वैज्ञानिकों ने चर्चा की। ये बैठक क्लाइमेट चेंज को लेकर पूरे विश्व के लिए काफी अहम होगी। यह बैठक राउंड टेबल कांफ्रेंस ढिकुली के ताज रिजॉर्ट हुई। बैठक में 17 देशों से आए 51 डेलीगेट्स हिस्सा ले रहे हैं।

जी-20 की बैठक रामनगर में 28 मार्च से लेकर 30 मार्च तक चलेगी। बीते दिन विदेशी डेलीगेट्स का पंतनगर हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान छोलिया नृत्य ने विदेशी मेहमानों को खासा आकर्षित किया, वहीं विदेशी मेहमान छोलियारों के साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए। जिसके बाद विदेशी डेलीगेट्स लंच के लिए रुद्रपुर रवाना हुए थे और लंच करने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मेहमानों को रामनगर होटल लाया गया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: