उत्तराखंड: नौकरी दिलाने के नाम पर फेसबुक के जरिए 20 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी, पकड़ा गया ‘नटवरलाल’
पौड़ी पुलिस ने म्यंमार बॉर्डर से लगे जिला कोलसिब, मिजोरम राज्य से विदेश में नौकरी दिलाने नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
देव चन्द, पुत्र फतेराम ग्राम कोला दरिया पोस्ट बैजरो पट्टी सांवली द्वारा थाना थलीसैण में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत में उनके द्वारा खुद के साथ एक व्यक्ति फलेक्स मिलर द्वारा फेसबुक पर दोस्ती कर लंदन की एक फार्मा कम्पनी में नौकरी लगाने की बात की गई। इसके बाद उस व्यक्ति द्वारा वीजा प्रोसेसिंग के नाम पर पैसा मांगना शुरू किया गया।
पासपोर्ट और अन्य नौकरी से सम्बन्धित जरुरी कागजात बनाने के लिये 20,55000 रुपये की धोखाधड़ी कि गई। शिकायत पर थाना थलीसैण ने केस दर्ज किया। एसएसपी पौड़ी द्वारा धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के अनावरण करने के लिए थानाध्यक्ष सतपुली सन्तोष पैथवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा दिनांक 23.03.2021 को मुकदमे में संलिप्त अभियुक्त आर लाल स्वामलियाना को जिला कोलासिब मिजोरम से गिरफ्तार किया गया, जंहा से पुलिस टीम द्वारा आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर पौड़ी कोर्ट में पेश किया गया। अदालत द्वारा सुनवाई करते हुए आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।