उत्तराखंड: कोटद्वार में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचला, दर्दनाक मौत
उत्तराखंड के कोटद्वार में भीषण सड़क हादसा हुआ है। कौड़िया इलाके में हाईवे पर ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में महिला की मौत हो गई। महिला के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए थे। गंभीर रूप से घायल महिला को कोटद्वार के बेस अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद महिल को हायर सेंटर रेफकर कर दिया गया। रेफर करने के दौरान ही महिला की मौत हो गई।
महिला की पहचान सीमा पत्नी अनुसूया निवासी शिवराजपुर के रूप में हुई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। महिला को अस्पताल ले जाया गया।
हादसे के बाद ड्राइवर, ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर केस दर्ज कर लिया है। आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा ही है।