श्रीनगर में बेकाबू होकर खाई में गिरी बाइक, मची चीख-पुकार
गढ़वाल के श्रीनगर में रविवार को उस वक्त चीख पुकार मच गई। जब एक बाइक बेकाबू होकर खाई में गिर गई।
हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी हालत गंभीप बनी हुई है और उसका एम्स में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक देहरादून के हैं और अपने दोस्तों के साथ धारी देवी घूमने आए थे। दर्शन के बाद दोनों दोस्त वापस देहरादून की तरफ जा रहे थे। तभी वापसी के दौरान उनकी बाइक बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को इस बारे में सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को हायर सेंटर लेकर गई जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने मृतक सुमित कुड़ियाल के शव को मोर्चरी में रखा है।