NewsPithoragarhउत्तराखंड

पिथौरागढ़: 100 मीटर गहरी नदी में गिरी तेज रफ्तार कार, हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां बेनीनाग में रामगंगा नदी में कार के गिरने से एक की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि बारात में शामिल होने जा रही एक ऑल्टो कार थल मुनस्यारी सड़क पर पतेत गांव के भरड़ धार में बेकाबू होकर 100 मीटर नीचे रामगंगा नदी में जा गिरी, हादसे में वाहन चालक की मौके में ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार शख्स रामगंगा नदी में जा जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों चेटाबगड़ के डोनूं निवासी बताए जा रहे हैं।

आपको बता दें, मृतक की पहचान स्वामी मनोहर सिंह के रूप में हुई है। जबकि भरत सिंह कोश्यारी गंभीर रूप से घायल बताय़ा जा रहा है। आपको बता दें, घटना मंगलवार सुबह 8 बजे की बताई जा रही है। कार के नदी में गिरते ही उसी के आसपास गांव कौली और भनारकोट के कुछ युवकों ने घायल युवक को रेस्क्यू किया और 108 वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोचर पहुंचाया।

एक खबर की मानें तो घायल भरत के सिर में 6 टांके लगे हैं। डॉ। जीतेन्द्र मारू ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद भरत को जिला मुख्यालय रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *