उत्तराखंड: निजी शिक्षण संस्थान में महिला असिस्टेंट प्रोफेसर से छेड़छाड़, निदेशक पर गंभीर आरोप
उत्तराखंड के काशीपुर के जसपुर में निजी शिक्षण संस्थान में काम करने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर ने संस्थान के प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है।
असिस्टेंट प्रोफेसर युवती हल्द्वारी की रहने वाली है। युवती का कहना है कि जब उसने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। इसके बाद युवती ने कोर्ट का रुख किया। कोर्ट ने कोतवाली पुलिस को अब केस दर्ज करने का आदेश दिया है।
युवती के मुताबिक, संस्थान में उसकी नियुक्ति 17 अप्रैल, 2018 को हुई थी। संस्थान में उसे 21 हजार रुपये के मासिक वेतन पर रखा गया था। युवती का आरोप है कि संस्थान के डायरेक्टर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। युवती ने 13 जून, 2019 को निदेशक ने उसके साथ छेड़खानी की।
युवती ने बताया कि जब उसने निदेश का विरोध किया तो उससे जबरन त्यागपत्र लिखवा लिया गया और नौकरी से निकाल दिया गया। युवती का कहना है कि उसे एक महीने का संस्थान ने वेतन भी नहीं दिया। युवती ने बताया कि जब उसने कोतवाली पुलिस में इस बात की शिकायत की तो पुलिस ने कार्रवाई के बजाय सिर्फ जांच की बात करती रही। असिस्टेंट प्रोफेसर ने बताया कि पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर उसने कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने इस संबंध में पुलिस से रिपोर्ट तलब की है।