उत्तराखंड: फायरिंग कर सनसनी फैलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
उधम सिंह नगर जिला पुलिस ने मंगलवार रात को गोली चलाने के दो अरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, उधम सिंह नगर के कुंडा स्थित हरियावाला चैक में मंगलवार रात को गोली चलाने की घटना सामने आई थी। उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा निवासी इकराम पुत्र मोहम्मद उस्मान की ओर से इस मामले में एक तहरीर देकर आरोप लगाया गया कि जब वह मंगलवार रात को सामान लेने के लिए हरियावाला चैक पर गया था, उसी दौरान दानिश और किशन कश्यप ने उसे जान से मारने की नीयत से गोली चलाई।
हालांकि वह इस घटना में बाल बाल-बच गया। इसके बाद पुलिस ने थाना कुंडा में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 307, 506, 120बी के तहत मामला दर्ज कर एक टीम का गठन कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आखिरकार दोनों आरोपियों दानिश पुत्र मोहतसीन निवासी महमूदपुर थाना गगलहेड़ी जिला सहारनपुर हाल निवासी सांवल्दे, रामनगर व किशन कश्यप पुत्र चंद्रसेन निवासी बम्मबाघेर, थाना रामनगर, नैनीताल को रामनगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पता चला कि आरोपी झूठी सूचना दर्ज कराने के लिये रामनगर कोतवाली पहुंचने वाले हैं। उससे पहले टीम ने दोनों को धरदबोचा।
पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद 7.65 बोर का तमंचा मय कारतूस और मोटर साइकिल भी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले धारा 34 और शस्त्र अधिनियम की धाराओं में बढ़ोतरी कर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है।