उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में कोरोना मरीजों को राहत, बेस अस्पताल में हाईटेक तरीके से होगा इलाज
पिथौरागढ़ में कोरोना के मरीजों के लिए राहत का खबर है। कोविड मरीजों के लिए बनाए गए जिले के बेस अस्पताल में 10 वेंटिलेटर और लगेंगे।
शासन से वेंटिलेटर बेस अस्पताल पहुंच भी गए हैं। वहं टेक्निकल टीम ने वेंटिलेटर लगाने के लिए बेस अस्पताल का सर्वे भी पूरा कर लिया है। आपको बता दें कि जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कुछ दिनों पहले जिला अस्पताल में पांच वेंटिलेटर लगाए थे। जिसके बाद जिला अस्ताल में कुल 6 वेंटिलेटर हो गए थे।
इसके साथ ही कोविड अस्पताल कोरोना के मरीजों के लिए एक वेंटिलेटर पहले ही लगाया गया था। शासन को अब 10 और वेंटिलेटर मिल गये हैं। इसके साथ ही जिले में अब अलग-अलग अस्पतालों को मिलाकर कुल 17 वेंटिलेटर हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो वेंटिलेटर लगने के बाद कोविड के मरीजों के इलाज में थोड़ी आसानी हो जाएगी।