NewsPauri Garhwalउत्तराखंड

उत्तराखंड: खुलेआम घूम रहे दहेज हत्या के आरोपी, बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा पिता

समाज का एक बड़ा हिस्सा आज भी दहेज का दंश झेल रहा है। दहेज के लोभी बेटियों को आज भी परेशान करते हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये है कि बड़ी तादाद में दहेज हत्या से जुड़े ऐसे मामले होते हैं, जिनमें पीड़ित को इंसाफ नहीं मिल पाता है।

ऐसा ही एक मामला पौड़ी गढ़वाल में सामने आया है। यहां दहेज हत्या के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए पिता दर-दर की ठोकरें खा रहा है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बेटी के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए पिता विधायक, सांसद और ITBP के उपाध्यक्ष तक से मदद की गुहार लगा चुका है। शिकायतकर्ता का नाम सुरेंद्र प्रसाद है। वो पौड़ी गढ़वाल के सतपुली के बिलखेत में रहते हैं।

क्या है पूरा मामला?

सुरेंद्र की बेटी संगीता की शादी दो साल पहले 2018 में संजय कुमार नाम के युवक से हुई थी। संजय का परिवार जाखणीधार के हथनुड कुठार गांव में रहता है। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले संगीता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। शुरुआत में तो पीड़िता पिता की माली हालत को देखते हुए सब कुछ इस उम्मीद में सहती रही कि शायद कुछ दिनों के बाद हालात ठीक हो जाएं, लेकिन हालात बेहतर होने की जगह और खराब होते गए। इसके बाद बेटी ने परिजनों को खुद पर किये जा रहे जुल्म के बारे में बताया। बेहद गरीबी होने के बावजूद लड़की का घर बचाने के लिए परिजनों ने कई बार लड़के के घरवालों को रुपये दिये। हर बार डिमांड पूरी होते देख लड़के के घरवालों की लालच बढ़ती गई।

इस बीच पिछले महीने जून में लड़की की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। लड़की के परिजनों का आरोप है कि उसने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा लिया। संगीता की मौत की खबर भी उसके पिता को ससुराल वालों ने नहीं बल्कि गांव के प्रधान ने दी। पिता का आरोप है कि जब वो मौके पर पहुंचे तो उन्हें बेटी का शव तक नहीं देखने दिया। पिता ने ग्राम प्रधान से कई बार मिन्नतें की, तब जाकर उन्हें बेटी का चादर में लिपटा शव दिखाया गया।

कहां तक पहुंची जांच?

लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। विवाहिता के पिता का आरोप है कि इस मामले में अब तक सिर्फ दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, लेकिन बाकी आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। सुरेंद्र प्रसाद बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर अफसरों तक से मदद की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच मामला संज्ञान में आने पर पौड़ी गढ़वाल विधायक और सांसद गढ़वाल ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है। वहीं सतपुली के समाजसेवी जगदंबा डंगवाल ने कहा है कि हम पीड़ित परिवार के साथ हैं। संगीता को इंसाफ नहीं मिला तो हम आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

पौड़ी गढ़वाल से इंद्रजीत असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *