DehradunNewsPauri Garhwalउत्तराखंड

गढ़वाल से BJP सांसद तीरथ सिंह रावत ने लोकसभा में उठाया NH-121 के विस्तारीकरण का मुद्दा, ये मांग की

उत्तराखंड के गढ़वाल से बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्र में सड़कों की बदहाली का मुद्दा उठा।

लोकसभा में तीरथ सिंह रावत ने एनएच-121 की बदहाली का मुद्दा उठाया। सदन में बीजेपी सांसद ने केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का इस ओर ध्यान आकर्षित किया। बीजेपी सांसद ने कहा कि मैं परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री का पौड़ी से लेकर बुखाल, पाबो, थलीसैण, बीरोंखाल से रामनगर तक के विस्तारीकरण के बारे में ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा।

लोकसभा में बोलते हुए तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 10 साल पहले से यहां पर एनएच- 121 है। उन्होंने कहा कि एनएच-121 रामनगर से भी जुड़ता है, जहां नेशनल जिम कॉर्बेट पार्क है। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कॉबेट पार्क इलाके में कई बार जानवर जैसे हाथी, छोटे-छोटे पशु चलते-चलते पानी में, गड्ढों में आ जाते हैं। कई बार जानवरों का एक्सीडेंट भी हो जाता है। उन्होंने कहा कि यही नहीं इलाके में रहने वाले लोग भी हादसे का शिकार हो जाते हैं।

बीजेपी सांसद ने कहा कि वहां चार पुल हैं। दो पुल को मंजूरी भी मिल चुकी है, लेकिन अभी काम जारी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सकड़ करीब 200 किलोमीटर है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस सड़क का विस्तारीकरण किया जाए। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि इस सड़क पर आए दिन घटनाएं होती रहती हैं, एक्सीडेंट होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से मैं कहना चाहूंगा कि इस पर तुरंत कार्रवाई हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *