ChamoliNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: दो दिनों के बाद खुला ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे, लैंडस्लाइड के बाद हो गया था बंद

चमोली में ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे फिलहाल खुल गया है। करीब 58 घंटे के बाद रास्ते से मलबे को हटा लिया गया है।

रास्ता खुलने से बड़ी तादाद में फंसे में ट्रक और दूसरी गाड़ियों के ड्राइवर ने राहत की सांस ली है। बता दें कि रास्ते पर कुम्हारखेड़ा के पास 24 अगस्त सुबह सात बजे भारी चट्टान टूट कर सड़क पर गिर गया था। जिसके बाद से ही इस रास्ते से आवाजाही बंद थी। रोड ब्लॉक होने की वजह से छोटी गाड़ियों को पीटीसी के जरिये भेजा गया था। हालांकि मंगलवार को वो रास्ता भी बंद हो गया। जिसके बाद गाड़ियों को हिंडोलाखाल से नीर होते हुए नरेंद्रनगर भेजना पड़ा. इस दौरान बड़ी गाड़ियों के निकलने का कोई जरिया नहीं बना और वो जहां की तहां खड़ी रहीं। जिसकी वजह से लंबा जाम भी लग गया था। जाम लगने की वजह से टिहरी जिले में जरूरी चीजों की किल्लत भी शुरू हो गई थी।

वहीं उत्तरकाशी के बड़कोट में मंगलवार रात हुई बारिश के बाद लैंडस्लाइड हुआ है। जिसकी वजह से यमुनोत्री हाईवे कई जगह पर बंद हो गया है। राहत की बात ये है कि बुधवार को सुबह से बारिश नहीं हुई। हल्की फुल्की धूप निकली हुई है। यमुनोत्री हाईवे ओजरी डबरकोट, राना चट्टी के पास खोल दिया गया है। हाईवे रात से ही दोनों जगह मलबा बोल्डर आने से बंद हो रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *