उत्तरकाशी में ये क्या हो रहा है, इसके लिए कौन है जिम्मेदार?
उत्तरकाशी के गोविंद वन्य जीव विहार क्षेत्र में अवैध पेड़ कटान और आरा मशीन धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है।
धड़ल्ले से अवैध खनन भी जारी है। देवरा दणगाण मोटर मार्ग पर पत्थर बिछाने का काम हो रहा है। ठेकेदार द्वारा यहां वाइल्ड लाइफ सेंचुरी क्षेत्र में खुलेआम भारी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है। अवैध खनन में बड़ी-बड़ी मशीनें लगी हुई हैं। आरोप है कि पार्क प्रशासन कोई एक्शन नहीं ले रहा है। खनन वाले क्षेत्र के ठीक ऊपर 4 किमीटर दूर केदार कांठा पर्यटन स्थल है।
आरोप है कि सुपीन रेंज में केदार कांठा ट्रैक के ठीक नीचे एक ठेकेदार द्वारा एक महीने से एलएनटी, जेसीबी, एयर कंप्रेसर मशीन लगाकर अवैध खनन किया जा रहा है। अवैध खनन से बांज, बुरांस के पेड़ों को भी क्षति पहुंचाई जा रही है। रेंज अधिकारी ज्वाला प्रसाद ने कहा कि ठेकेदार को कई बार चेतावनी दी जा चुकी है, बावजूद इसके अवैध खनन जारी है। ऐसे में अब ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।