DehradunNewsउत्तराखंड

चिंताजनक: उत्तराखंड में बच्चों में धीरे-धीरे बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 10 दिनों में 46 बच्चे कोरोना की चपेट में

उत्तराखंड में पिछले दस दिनों में 46 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस लिहाज से देखें तो राज्य में रोजाना औसतन पांच बच्चे संक्रमित हो रहे हैं।

वहीं वैश्विक महामारी कोविड-19 की तीसरी लहर छोटे बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। इसकी आशंका डब्लूएचओ से लेकर तमाम स्वास्थ्य विशेषज्ञ पहले ही जता चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले दस दिनों में 46 बच्चे कोरोना की चपेट में आए हैं। इनमें 10 से 19 वर्ष तक के सर्वाधिक 37 बच्चे शामिल हैं। जबकि 0 से 9 वर्ष तक के नौ मासूम भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब तक के राज्य में मिले कुल कोविड केसों की बात करें तो 0 से 9 वर्ष तक के 6162 बच्चे कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। जबकि 10 से 19 वर्ष तक के 26713 बच्चों को कोरोना अपनी चपेट में ले चुका है।

उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 29 नये मरीज सामने आए। 48 मरीज ठीक हुए। अभी भी राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 513 है। संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत है। रिकवरी दर 95.93 प्रतिशत है। शुक्रवार को शून्य केस अल्मोड़ा, दो बागेश्वर, एक चमोली, शून्य चंपावत, पांच देहरादून, चार हरिद्वार, शून्य नैनीताल, एक पौड़ी, पांच पिथौरागढ़, पांच रुद्रप्रयाग, एक टिहरी, चार ऊधमसिंह नगर, एक उत्तरकाशी में केस पाए गए। राज्य में अब कोरोना के कुल संक्रमित केस 342336 रही। इसमें से 328419 केस ठीक हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *