DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ कितना बढ़ गया?

उत्तराखंड में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को प्रदेश में 53 नए मरीज बढ़ गए। दून मेडिकल कॉलेज की एक महिला डॉक्टर भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है।

सूबे में कोरोना के कुल केस 802 हो गए हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट की जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को देहरादून में 25, हरिद्वार में 15, पौड़ी में छह, उत्तरकाशी में छह और रुद्रप्रयाग में एक संक्रमित केस मिला है। प्रदेश में सबसे नैनीताल जिले में सामने आया है। जिले में अब ततक कुल 229 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। जबकि राजधानी देहरादून में 210 केस हैं। इस बीच राहत की बात सिर्फ इतनी है कि 102 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और एक्टिव केस 692 है।

प्रदेश में कम्युनिटी स्प्रेड नहीं

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ते कोरोना के केस के बीच राहत की बात ये है कि वायरस का संक्रमण सूबे में कम्युनिटी लेवल पर नहीं फैला है। प्रदेश मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि जितने भी पॉजिटिव केस आए हैं, उनकी ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। जितने भी केस अब तक सामने आए हैं उनमें ज्यादातर मामले बाहर से लौटे प्रवासियों के संक्रमित होने के हैं। स्वास्थ्य विभाग संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भले ही जून के महीने से अनलॉक की शुरुआत होने जा रही है, लेकिन उत्पल कुमार ने इस बात जोर दिया कि अभी बहुत एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे बाजार के खुलने में ढील दे रहे हैं, लेकिन लोगों को दुकानों में भीड़ इकट्ठा नहीं होने देनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *