NewsPauri Garhwalउत्तराखंड

कोटद्वार में हाईवे पर पलटी यात्रियों से भरी बस, ड्राइवर की समझदारी से टला बड़ा हादसा

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 534 पर फतेपुर बैंड के पास एक बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा बस के ब्रेक फेल होने से हुआ। बता दें कि ये बस गुमखाल से कोटद्वार आ रही थी, तभी ये हादसा हुआ। बस में करीब 25 सवारियां थी। जिनमें से 3 यात्री घायल हो गए।

उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जिस बस का ब्रेक फेल हो गया था उसका नंबर UK13PA0046 था। हालांकि, चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को पहाड़ की तरफ चढ़ाकर रोड पर ही पलटा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *