टिहरी: हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन के 68 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप, डीएम ने किया इलाके का निरीक्षण
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
राज्य के हर जिले में प्रशासन नियमों को सख्ती से पालन कराने में जुटा हुआ है, ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। वहीं, टिहरी गढ़वाल के खांडखाला के निर्माण कंपनी हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन के 68 कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद हड़कंप मच गया है। एक साथ इतने मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने खांडखाला में तीन कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। डीएम ने संबंधित विभाग के साथ बैठक करते हुए खांडखाला में बने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। डीएम ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि वो कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए बेहतर इंतजाम करें। ताकि कंटेनमेंट जोन में रह गए लोगों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े।
68 कर्मचारियों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एचसीसी प्रबंधन ने काम बंद करने का निर्णय लिया है। कोरोना के बढडते प्रसार को देखते हुए खांडखाला में तीन कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। ऐसे उम्मीद जताई जा रही है कि एक हफ्ते बाद काम शुरू हो पाएगा। फिलहाल टिहरी बांध में पीएसपी का काम एचपी कंपनी कर रही है।