मसूरी: LBS एकेडमी में कोरोना का कहर! 33 ट्रेनी IAS के पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, 48 घंटे के लिए एकेडमी सील
उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। अब पहाड़ों की रानी कहे जाने वाली मसूरी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मसूरी में स्थित एलबीएस एकेडमी में 33 ट्रेनी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। एक साथ इतनी मात्रा में लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि हाल ही में ये सभी ट्रेकिंग पर गए थे। फिलहाल, 32 ट्रेनी आईएएस को एकेडमी में ही आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं एक ट्रेनी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने बाताय कि अब कोविड-19 टेस्ट के लिए 4 दर्जन से अधिक आईएएस का सैम्पल लिया जाएगा। बता दें, 33 ट्रेनी अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अकादमी के 5 हॉस्टल को सील कर दिया गया है।
बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी द्वारा परिसर में ही आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया है। जिसमें 50 बेड स्थापित किए गए हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। उनको दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही है। अकादमी प्रशासन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में भी जुट गया है। डीएम के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अकादमी पहुंचकर पांच आवासीय क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बना दिया है और अकादमी को 48 घंटे के लिए सील कर दिया है।